Best Laptop For Trading शेयर बाज़ार में पैसा इन्वेस्ट करने में करेगी मदद और मार्किट पे रहेगी कड़ी नज़र
भारतीय 2024 के सर्वे के मुताबिक इस साल बहुत सारे लोग शेयर बाज़ार में अपना पहला कदम रखा हैं क्यों के शेयर बाज़ार एक ऐसा बिज़नेस हैं जो आपके पैसे को डबल कर देता हैं लेकिन वही पर आप अगर इस बिज़नेस में सफल होना चाहते हैं तो आपके पास एक Laptop होना चाहिए जिस पर आप मार्किट के ट्रेंड को समझ सके की वो उप ट्रेंड हैं या फिर डाउन ट्रेंड और भी हमें बहुत कुछ देखना होता हैं.तो ऐसे में आपके पास एक अच्छा लैपटॉप होना बहुत ज़रूरी हैं जिसकी डिस्प्ले कुलैटी अच्छी और परफॉरमेंस अच्छा हो ताकि आप मार्किट के ट्रेंड को अच्छे से देख पाए तो इन्ही सब बातो को धयान में रखते हुए हम आज इस लेख में Best Laptop For Trading के बारे में विसर से जानेगे तो चलिए शुरू करते हैं.
अगर आपको ट्रेडिंग में सफल होना हैं तो कोई साधारण लैपटॉप न ले बल्कि ट्रेडिंग के लिए कम से कम 8 GB से लेकर 16 GB रैम वाला लैपटॉप ही ले और साथ ही लैपटॉप का प्रोसेसर स्पीड भी अच्छा होना चाहिए और अगर आप प्रोफेशनल ट्रेडर बनना चाहते हैं तो आप अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी वाला लैपटॉप ही ले क्यों के ट्रेडिंग की चार्ट को अच्छे से देखना होता हैं इस लिए हम आपको इस लिस्ट में कुछ ऐसे लैपटॉप के बारे में बताएँगे जो आपकी ट्रेडिंग जर्नी को आसान बना देगी.
Best Laptop For Trading क्वालिटी डिस्प्ले के साथ रखे शेयर बाज़ार पर नज़र
एक सफल ट्रेडर बनना शुरुआत से ही मुस्किल भरा काम रहा हैं.सफल ट्रेडर बनने के लिए हमे मार्किट को समझना होता हैं और लगातार नज़र रखनी होती हैं.तमाम कंपनियों के मार्किट वैल्यू और उसकी ग्रोथ को धयान में रखना होता हैं.साथ ही जिस भी कंपनी के स्टॉक में हमने पैसा लगाया हैं.उसकी ग्रोथ पर नज़र रखनी होती हैं.ये सभी काम हम मोबाइल पर भी कर सकते हैं लेकिन मोबाइल का डिस्प्ले छोटा होता हैं और हमे देखने में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता हैं.लेकिन अगर हमारे पास लैपटॉप हो तो हम ये सारी जानकरी अलग अलग टैब खोल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
1.HP Laptop 15s
एचपी ब्रांड का यह लैपटॉप काफी थिन और लाइट वेट हैं.1.59Kg इसका वेट हैं.आप इसको आसानी से कही भी कैरी कर सकते हैं.ये Best Laptop For Trading and Gaming हैं.इसमें 8GB DDR4 Ram और 512GB SSD दिया गया हैं.इस लैपटॉप में विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया हैं.इसकी डिस्प्ले साइज़ 15.6"Inch Full HD 250Nits Peak Brighness दिया गया हैं.
इस लैपटॉप में AMD Ryzen 3 5th Generation का प्रोसेसर दिया गया हैं.साथ ही आप इस लैपटॉप में किसी भी Demat Account को लॉग इन कर के अपना चार्ट देख सकते हैं बिलकुल स्मूथ रन करेगा.चाहे एंजेल वन ऐप हो या फिर उपस्टॉक ग्रो ये सभी ऐप इस लैपटॉप में बिना लैग हुए चलेगा.और अगर बात करे इसकी बैटरी की तो 41W का दिया गया हैं.
HP Laptop 15s फुल स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड नाम-HP
- डिस्प्ले साइज़-15.6"Inch
- रैम और स्टोरेज-8GB 512GB SSD
- प्रोसेसर-AMD Ryzen3
- ऑपरेटिंग सिस्टम-Windows 11
- कलर-Natural Color
- ग्राफ़िक कार्ड-Integrated
Pros खरीदने के कारण
- HD डिस्प्ले
- बढ़िया प्रोसेसर
- विंडोज 11
- इंटीग्रेटेड ग्राफ़िक
Cons न खरीदने के कारण
- कोई प्रॉब्लम नहीं है इसमें
2.Asus VivoBook 15
कम बजट में आने वाला विवो ब्रांड का यह लैपटॉप बहुत ही थिन और लाइट वेट हैं इसका वेट सिर्फ 1.8Kg है आप इसको कही भी आसानी से लेकर जा सकते हैं.अगर आप ट्रेडर बनना चाहते हैं तो ये लैपटॉप एक बेहतर विकल्प होगा क्यों के इसका प्राइस भी कम हैं.इस लैपटॉप में इंटेल N4020 का प्रोसेसर दिया गया हैं जिसकी स्पीड 2.8Ghz हैं.ये लैपटॉप कम बजट में आपको अच्छा परफॉरमेंस देगा.
इसमें 8GB Ram 512 GB SSD दिया गया हैं अब अगर बात करे इस लैपटॉप की डिस्प्ले की तो 15.6"Inch का दिया गया हैं जो की 60Hz Refresh Rate 1366x768 Resolution के साथ आता हैं. इस लैपटॉप में आपको फिंगर प्रिंट रीडर और बैकलाइट कीबोर्ड देखने को मिलेगा.ये लैपटॉप Best Budget Laptop For Trading in India के अंतर्गत आता हैं.
Asus VivoBook 15 फुल स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड नाम-Asus
- डिस्प्ले साइज़-15.6"Inch
- रैम और स्टोरेज-8GB 512GB SSD
- प्रोसेसर-Intel Celeron N4020
- ऑपरेटिंग सिस्टम-Windows 11 Home
- कलर-Transparent Silver
- ग्राफ़िक कार्ड-Integrated
- फिंगर प्रिंट रीडर-Yes
- बैक लाइट कीबोर्ड-ّYes
Pros खरीदने के कारण
- बढ़िया प्रोसेसर
- फिंगर प्रिंट रीडर
- बैक लाइट कीबोर्ड
- इंटीग्रेटेड ग्राफ़िक
- वैल्यू फॉर मनी
Cons न खरीदने के कारण
- कोई प्रॉब्लम नहीं है इसमें
3.Dell Smart Choice G15-5530
डेल स्मार्ट चॉइस ये Best Laptop For Trading in India हैं क्यों के आप इसमें मुल्टी टास्किंग भी कर सकते हैं आप इस लैपटॉप में Fundamental और Technical दोनों Analysis आसानी से कर सकते हैं इसमें इंटेल की तरफ से आने वाला Core i5 13th Generation का प्रोसेसर दिया गया हैं.जो की 16GB Ram 1TB SSD के साथ आता हैं.साथ में NVIDIA RTX 3050 6GB ग्राफ़िक कार्ड भी दिया गया हैं.
अब बात करते हैं इसकी डिस्प्ले की जो एक ट्रेडर के लिए सबसे जरुरी हैं.तो इसकी डिस्प्ले 15.6"Inch का दिया गया हैं जो 120Hz Refresh Rate 250Nits Peak Brightness के साथ आता हैं.इस लैपटॉप में आपको बैक लाइट कीबोर्ड का भी फीचर दिया गया हैं.
Dell Smart Choice G15-5530 फुल स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड नाम-Dell
- डिस्प्ले साइज़-15.6"Inch
- रैम और स्टोरेज-16GB 1TB SSD
- प्रोसेसर-Intel Core i5
- ऑपरेटिंग सिस्टम-Windows 11 Home
- कलर-Dark Shadow Gray With Black Thermal Shelf
- ग्राफ़िक कार्ड-6GB
- बैक लाइट कीबोर्ड-ّYes
Pros खरीदने के कारण
- बढ़िया प्रोसेसर
- अच्छी कुलैटी डिस्प्ले
- बैक लाइट कीबोर्ड
- ग्राफ़िक कार्ड
Cons न खरीदने के कारण
- हीटिंग प्रॉब्लम आरहा हैं यूजर को
4.Lenovo IdeaPad Slim3
लेनोवो कंपनी का यह लैपटॉप एक ट्रेडर के लिए बेस्ट आप्शन हैं और ये बजट में भी कम हैं इस लैपटॉप को आप As a सेकेंडरी स्क्रीन भी इस्तेमाल में ले सकते हैं इस लैपटॉप में इंटेल कोर i5 12th जनरेशन का प्रोसेसर दिया गया हैं 16GB Ram 512GB SSD के साथ आता हैं.ये लैपटॉप थिन और लाइट वेट हैं इस लैपटॉप का वेट 1.37Kg हैं.
इस लैपटॉप की डिस्प्ले की बात करे तो 15.6"Inch का Full HD दिया गया हैं.जो 250Nits Peak Brightness के साथ आता हैं.Low Blue Light है इसकी डिस्प्ले में इससे आपका आंख ख़राब नहीं होगा.
Lenovo IdeaPad Slim3 फुल स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड नाम-Lenovo
- डिस्प्ले साइज़-15.6"Inch
- रैम और स्टोरेज-16GB 512GB SSD
- प्रोसेसर-Intel Core i5
- ऑपरेटिंग सिस्टम-Windows 11 Home
- कलर-Grey
- ग्राफ़िक कार्ड-इंटीग्रेटेड
Pros खरीदने के कारण
- बढ़िया प्रोसेसर
- HD डिस्प्ले
- लाइट वेट
- वैल्यू फॉर मनी
Cons न खरीदने के कारण
- बैटरी बैकअप 5 से 6 घंटे ही दे रहा हैं
5.Acer Aspire Lite
एसर एस्पायर लाइट यह लैपटॉप इंटेल कोर i3 12th Generation प्रोसेसर के साथ आता है ये लैपटॉप लाइट वेट और पोर्टेबल होने की वजह से आप इसको कही भी आसानी से कैरी कर सकते हैं.ये लैपटॉप ट्रेडिंग के लिए बढ़िया हैं और बजट फ्रेंडली भी हैं इसमें 8GB Ram 512GB SSD के साथ ही इसकी बॉडी प्रीमियम मेटल का बना हुआ हैं.और ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें विंडोज 11 होम दिया गया हैं.
अगर इस लैपटॉप की डिस्प्ले की बात करे तो 15.6"Inch HD डिस्प्ले दिया गया हैं.ये लैपटॉप प्राइस के हिसाब से वैल्यू फॉर मनी हैं
Acer Aspire Lite फुल स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड नाम-Acer
- डिस्प्ले साइज़-15.6"Inch
- रैम और स्टोरेज-8GB 512GB SSD
- प्रोसेसर-Intel Core i3
- ऑपरेटिंग सिस्टम-Windows 11 Home
- कलर-Steel Grey
- ग्राफ़िक कार्ड-इंटीग्रेटेड
Pros खरीदने के कारण
- बढ़िया प्रोसेसर
- वैल्यू फॉर मनी
- मज़बूत बिल्ड कुलैटी
- वायरलेस कनेक्टिविटी
Cons न खरीदने के कारण
बैटरी बैकअप सिर्फ 5 घंटे दे रहा है यूजर को
6.Dell 14 Laptop
फ़ास्ट प्रोसेसर वाला ये लैपटॉप जिसकी स्पीड 4.0Ghz हैं इस डेल 14 लैपटॉप में इंटेल कोर i5 12th Generation का प्रोसेसर दिया गया हैं.जो 8GB Ram 512GB SSD के साथ आता हैं इसमें आपको मुल्टी टास्किंग में भी अच्छा परफॉरमेंस मिलेगा आप इसमें चार्ट को अच्छे से देख सकते हैं.और मार्किट के ट्रेंड को समझ सकते हैं.क्यों के इसमें 14"Inch का HD Display दिया गया हैं.जो 250Nits Peak Brightness के साथ आता हैं.
ये लैपटॉप काफी थिन और लाइट वेट हैं आप इस लैपटॉप को आसानी से कैरी कर सकते हैं.और इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 दिया गया हैं.इसमें आपको 15 महीने का McA Fee Antivirus का भी सपोर्ट दिया गया हैं.
Dell 14 Laptop फुल स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड नाम-Dell
- डिस्प्ले साइज़-14"Inch
- रैम और स्टोरेज-8GB 512GB SSD
- प्रोसेसर-Intel Core i5
- ऑपरेटिंग सिस्टम-Windows 11
- कलर-Steel Grey
- ग्राफ़िक कार्ड-इंटीग्रेटेड
Pros खरीदने के कारण
- McA Fee एंटीवायरस
- बढ़िया प्रोसेसर
- स्पील रेसिस्टेंट कीबोर्ड
Cons न खरीदने के कारण
कोई प्रॉब्लम नहीं है इसमें
Conclusion
जैसा की आप ने देखा मैंने इस लेख में सारी चीजों को विस्तार से बताया की ट्रेडिंग के लिए कौन सा लैपटॉप बेस्ट हैं अब आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से देखे की आपको कौन सा लैपटॉप लेना हैं मैंने आपकी आसानी के लिए सभी का लिंक भी प्रोवाइड कर दिया हैं.
FAQ
1.ट्रेडिंग के लिए कौन सा लैपटॉप लेना चाहिए
ट्रेडिंग के लिए आपको अच्छी डिस्प्ले वाला लैपटॉप लेना चाहिए जिसका प्रोसेसर कम से कम Core i5 हो और
रैम 8GB से लेकर 16GB तक हो.
2.ट्रेडिंग के लिए कौन सा लैपटॉप प्रोसेसर बेस्ट हैं.
वैसे तो ट्रेडिंग के लिए Core i3 प्रोसेसर में भी काम हो जायेगा लेकिन अगर Core i5 प्रोसेसर हो तो और भी बेस्ट
हैं.
3.क्या i5 ट्रेडिंग के लिए अच्छा हैं.
जी हा i5 ट्रेडिंग के लिए बेस्ट हैं
4.ट्रेडिंग के लिए बेस्ट लैपटॉप कौन सा हैं.
Dell Smart Choice G15 ये लैपटॉप ट्रेडिंग के लिए बेस्ट हैं क्यों के इसका प्रोसेसर भी अच्छा हैं और रैम स्टोरेज
भी ज्यादा हैं आप इसमें जितने चाहे टैब खोल सकते हैं हैंग नहीं होगा यही वजह हैं ये ट्रेडिंग के लिए बेस्ट
लैपटॉप हैं.
Post a Comment