Best Gaming Laptop Under 70,000 धासु और सुपरफ़ास्ट परफॉरमेंस

अगर आप एक गमेर हैं या गेमिंग के सौकीन हैं या फिर आप अपना करियर गेमिंग फील्ड में बनाना चाहते हैं तो आपको एक सही लैपटॉप का चयन करना होगा जिसमे आप बिना कोई परेशानी के हाई ग्राफ़िक वाले गेम आसानी से खेल सके तो इन्ही सब बातो को धयान में रखते हुए आज मै आपको इस लेख में Best Gaming Laptop Under 70,000 के बारे बताऊंगा जिसको पढ़ने के बाद आप सही लैपटॉप का चयन कर पाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं

Best Gaming Laptop Under 70,000 धासु और सुपरफ़ास्ट परफॉरमेंस

इस लेख को शुरू करने से पहले मैं आपको कुछ जरुरी बाते बता देता हूँ इस लेख में जो भी लैपटॉप के बारे में बताया जायेगा उसकी परफॉरमेंस लाजवाब हैं और गेमिंग प्रोसेसर सारे लैपटॉप में दिया गया हैं और बिल्ड क्वालिटी भी अच्छा हैं तो चलिए अब जानते हैं वो कौन सी हैं.

बेस्ट Gaming Laptop इन इंडिया फीचर,परफॉरमेंस और फुल डिटेल्स

ये लैपटॉप इंडिया में सबसे बेस्ट मानी जाती हैं और सबसे ज्यादा सेल होने वाली लैपटॉप हैं क्यों के इसके फीचर और परफॉरमेंस बिलकुल चौका देने वाली हैं गेमिंग के लिए अच्छा प्रोसेसर स्पीड और बैटरी लाइफ भी बेटर होना चाहिए वो सब कुछ आपको इन लैपटॉप में देखने को मिलेगा.इस लैपटॉप की लिस्ट में इंडिया के  टॉप ब्रांड शामिल हैं जैसे-Hp,Dell,Acer,Asus अदि. इन सारे ब्रांड की लैपटॉप काफी अच्छी होती हैं और वैल्यू फॉर मनी भी होता हैं.

1.Hp Vectus Gaming Laptop 

एचपी ब्रांड की तरफ से आने वाला ये लैपटॉप काफी पावरफुल है क्यों के इसमें इंटेल की तरफ से आने वाला Core i5 12th जनरेशन का प्रोसेसर दिया गया हैं.साथ ही 16GB DDR4 Ram 512GB SSD दिया गया हैं.और इसमें 4GB RTX 3050 का GPU यानि ग्राफ़िक कार्ड दिया गया हैं.

इस लैपटॉप में बैक लाइट कीबोर्ड भी दिया गया हैं और अगर बात करे इसकी डिस्प्ले की तो 15.6"Inch का IPS HD डिस्प्ले दिया गया हैं.जो 144Hz Refresh Rate 250 Nits Peak Brightness के साथ आता हैं और ड्यूल स्पीकर भी दिया गया हैं.इस लैपटॉप का बिल्ड कुलैटी काफी लाइट वेट हैं आप कही भी आसानी से कैरी कर सकते हैं नार्मल टास्क के साथ हैवी वर्क भी कर सकते हैं जैसे विडियो एडिटिंग ग्राफ़िक डिजाइनिंग एनीमेशन ये सारे काम आप इस लैपटॉप में आसानी से कर सकते हैं.और आप इस में हाई ग्राफ़िक वाले सारे गेम खेल सकते हैं.

2.Acer ALG Gaming Laptop 

गेमिंग लैपटॉप की केटेगरी में बेस्ट परफॉरमेंस वाला यह Acer ALG Gaming laptop फ़ास्ट गेमिंग एक्सपीरियंस देगा क्यों के इसमें Intel Core i5 12th जनरेशन का प्रोसेसर दिया गया हैं.जिसकी स्पीड 12450H हैं साथ ही 15.6"Inch Full HD डिस्प्ले दिया गया हैं जो  60Hz Refresh Rate के साथ आता हैं.और इस लैपटॉप में विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया हैं.

इस Acer ALG Gaming Laptop में 4.4Ghz प्रोसेसर स्पीड के साथ आप अपने गेमिंग एक्स्पेरिंस को और ज्यादा बेहतर बना सकते हैं.Acer का यह लैपटॉप हाई ग्राफ़िक गेम को भी आसानी से चला देगा.और इसमें आपको 8GB Ram 512GB SSD और 4GB RTX 2050 ग्राफ़िक कार्ड दिया गया हैं. इस लैपटॉप का बिल्ड क्वालिटी प्रीमियम मेटल का बना हुआ हैं. और इसका वेट 1.99Kg हैं.

3.ASUS TUF Gaming Laptop

हैवी बिल्ड क्वालिटी  बढ़िया प्रोसेसर और  बैक लाइट कीबोर्ड जैसे फीचर के साथ आने वाला यह ASUS गेमिंग लैपटॉप इसमें AMD Ryzen 7 का प्रोसेसर दिया गया हैं साथ ही 16GB DDR5 Ram 512GB SSD और NVIDIA Geforce RTX 2050 का ग्राफ़िक कार्ड भी दिया गया हैं और इस लैपटॉप में विंडोज 11होम ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया हैं.
अगर बात करे इसकी डिस्प्ले की तो 15.6"Inch का Full HD दिया गया हैं जो 144Hz Refresh Rate के साथ आता हैं जो गेमिंग  के  दौरान  स्मूथ वर्क करेगा.इस लैपटॉप में जो प्रोसेसर दिया गया हैं उसकी स्पीड 4.5Ghz हैं.720p Webcam वायरलेस कनेक्टिविटी और इन बिल्ड माइक्रोफोन भी दिया गया हैं.

4.Dell Inspiron 3520 Laptop 

हमारे भारत देश में सबसे ज्यादा भरोसा किया जाने वाला ब्रांड और सबसे ज्यादा बिकने वाला लैपटॉप डेल हैं इसमें Core i5 12th Generation का प्रोसेसर दिया गया हैं.साथ ही 8GB 1TB HDD+256GB SSD दिया गया हैं.अगर बात करे इसकी डिस्प्ले क्वालिटी की तो 15.6"Inch का Full HD दिया गया हैं जो 120Hz 250Nits Peak Brightness के साथ आता हैं इस लैपटॉप में ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 दिया गया हैं.

ये लैपटॉप काफी लाइट वेट हैं जिसके कारन आप कही भी आसानी से कैरी कर सकते हैं और इसमें नुमेरिक कीबोर्ड भी दिया गया हैं और इंटीग्रेटेड ग्राफ़िक कार्ड वायरलेस कनेक्टिविटी और अगर इसकी बैटरी लाइफ लाइफ की बात करे तो 4 घंटे हैं.

5.Lenovo Smart Choice Ideapad Gaming 3

लेनोवो ब्रांड का यह गेमिंग लैपटॉप इसमें AMD Ryzen 5 प्रोसेसर दिया गया हैं साथ ही 8GB Ram 512GB SSD और 4GB NVIDIA RTX 2050 का ग्राफ़िक कार्ड भी दिया गया हैं.इस लैपटॉप में अलेक्सा  का फीचर भी दिया गया हैं.जिससे आप अपनी Voice से कमांड देकर भी लैपटॉप कण्ट्रोल कर सकते हैं.



इस लेनोवो लैपटॉप में बैक लाइट कीबोर्ड भी दिया गया हैं और अगर इसकी डिस्प्ले की बात करे तो 15.6"Inch का Full HD डिस्प्ले दिया गया हैं जो 144Hz Refresh Rate 300Nits Peak Brightness दिया गया हैं.इस लैपटॉप में जो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया हैं वो विंडोज 11 होम हैं.आप इस लैपटॉप में आराम से हाई ग्राफ़िक गेम खेल सकते हैं विडियो एडिटिंग भी 1080P  में कर सकते हैं.

6.Dell SmartChoice Gaming Laptop 

ये लैपटॉप अपनी बेटर परफॉरमेंस और टॉप ब्रांड की वजह से मशहूर हैं.क्यों के इस लैपटॉप की बिल्ड क्वालिटी से लेकर प्रोसेसर  सब कुछ बढ़िया हैं इसमें Intel Core i5 13th जनरेशन का प्रोसेसर दिया गया हैं जो 16GB DDR5 Ram 1TB Storage दिया गया हैं.इस लैपटॉप में 6GB NVIDIA RTX 3050 ग्राफ़िक कार्ड दिया गया हैं.

अब अगर बात करे इसकी डिस्प्ले कौलैटी की तो 15.6"Inch Full HD  दिया गया हैं जो 120Hz Refresh Rate 250Nits Peak Brightness के साथ आता हैं और इस लैपटॉप में बैक लाइट कीबोर्ड का भी सपोर्ट दिया गया हैं.इस लैपटॉप में GTA V,Cyberpunk,Call of Duty जैसे गेम हाई ग्राफ़िक में खेल सकते हैं.

Best Gaming Laptop for Gamers के और बेस्ट आप्शन यहाँ देखे 

Conclusion

इस लेख में मैंने आपको विस्सेतार से  बताया Best Gaming Laptop Under 70,000 के बारे में अब आप अपने हिसाब से देखे की आपको कौन सा लेना चाहिये मैंने आपकी आसानी के लिए खरीदने का लिंक भी दे दिया हैं इस लेख में पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

FAQ

1.गेमिंग लैपटॉप के लिए कितनी रैम बेस्ट हैं.

    गेमिंग लैपटॉप के लिए 8GB से लेकर 16GB Ram बेस्ट हैं.

2.कौन सी  पीढ़ी का लैपटॉप सबसे अच्छा हैं.

   12 वी और 13 वी पीढ़ी का लैपटॉप सबसे अच्छा हैं.

3.क्या एचपी लैपटॉप गेमिंग के लिए अच्छा हैं.

   बिलकुल एचपी लैपटॉप गेमिंग के लिए बेस्ट चॉइस हैं.


 





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.