Best Laptop For Graphic Design 2024-भारत में ग्राफ़िक डिज़ाइनररो के लिए 5 बेस्ट लैपटॉप
ग्राफ़िक डिजाईन एक ऐसा Digital Skills है जो आज भी और आने वाले समय में हर बड़ी बड़ी कंपनियों को इसकी ज़रूरत पड़ेगी ही ऐसे में अगर आप ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनना चाहते है या इसी Field में अपना Career बनाना चाहते है तो आपको आज में इस आर्टिकल में Best Laptop For Graphic Design 2024 के बारे में विस्तार से बताऊंगा तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े मै आपको आपके बजट के हिसाब से अच्छे लैपटॉप के बारे में बताऊंगा तो चलिए शुरू करते है.
1.Asus VivoBook 15
अगर आपका बजट 20,000 के अन्दर है तो आप इस लैपटॉप को ले सकते है इसमें आपको Intel Celeron N4020 Processor के साथ 4 GB Ram 256 GB SSD भी मिलता है ये लैपटॉप काफी Thin और LightWeight है जिसको आप आसानी से कही भी Carry कर सकते है आपको इसमें Windows 11 देखने को मिलेगा और इस लैपटॉप की Weight 1.8kg है.
Laptop की Specifications
Brand Name-Asus Vivobook 15
Model Name- X515MA-BR011W
Display Size-39.62 cm
Color-Transparent Silver
Hard Disk-256 GB (SSD)
Processor-Intel Celeron N4020
Ram Installed-4GB
Operating System-Windows 11
Pros (लैपटॉप लेने के फ़ायदे )
- ये लैपटॉप काफी लाइट वेट है आप इसको कही भी आसानी से लेकर जा सकते है.
- इसमें आपको जो प्रोसेसर दिया गया है वो Intel Celeron N4020 1.1Ghz to 2.8Ghz पर Based 2 Core Threads के साथ आता है.
- इस लैपटॉप में आपको 4GB Ram DDR4 2400Mhz Speed देखने को मिलेगा.
- इस लैपटॉप में आपको एक Webcam भी मिलेगा.
Cons (लैपटॉप लेने के नुकसान)
- इस लैपटॉप में बस मुझे एक चीज़ की कमी लगी इसकी Build Quality अगर लैपटॉप गिर गया तो टूटने का डर है.
2.Honor Magic Book 14
अगर आपका बजट 40,000 से ऊपर है तो आप इस लैपटॉप को ले सकते है इसमें आपको Ryzen5500U प्रोसेसर देखने को मिलेगा ये लैपटॉप 16GB Ram के साथ आता है इसमें आपको 512GB SSD भी मिलेगा आपको जिस तरह का काम करना है आप कर सकते है Gaming,Editing,Graphic Designing इसमें सारे Software बिलकुल Smooth चलेगा.
Laptop की Specifications
Brand Name-Honor Magic Book 14
Model Name-NobelM-WDQ9BHNE
Display Size-35.56Cm
Color-Silver
Hard Disk-512GB (SSD)
Processor-Amd Ryzen 5 (5500U)
Ram Installed-8GB
Operating System-Windows 11
Finger Print Sensor-Yes
Pros (लैपटॉप लेने के फायदे)
- इस लैपटॉप को लेने के बहुत सारे फायदे है आप इसमें हर तरह का काम कर सकते है Graphic Designing Video Editing,Gaming Etc.
- इसमें आपको 65W का Type-c Fast Charging मिलेगा.
- Fast Speed Laptop Processor Ryzen 5 5500U Processor 2.1Ghz upto 4.0Ghz 6 Cores
- 8GB Ram DDR4 आपको इस लैपटॉप में मिलेगा.
Cons (लैपटॉप लेने के नुकसान)
इस लैपटॉप को लेने से कोई भी नुकसान नहीं आप ले सकते है Performance से लेकर हर कुछ इस लैपटॉप का अच्छा है.
3.Mi Note Book Pro
ये लैपटॉप काफी पावरफुल लैपटॉप है इसमें आपका ग्राफ़िक डिजाइनिंग के सारे Software Fast Loading के साथ Lag Problem आपको फेस नहीं करना पड़ेगा Adobe के सारे सॉफ्टवेर Smooth Run करेगा like Photoshop,Aftereffects,Premiere Pro,Adobe InDesign Etc. इसमें आपको Intel Core i5 11th Generation का Fast Processor दिय गया है 16GB Ram 512GB SSD के साथ इसका Display 35.56 cms है.
इस लैपटॉप का वेट 1.4kg के साथ इसमें Fingerprint Sensor भी है.
Latop की Specifications
Brand Name-Mi Note Book Pro
Model Name-Mi Note Book Pro
Display Size-35.56 Cm
Color-Gray
Hard Disk-512GB SSD
Processor- Core i5 11th Generation
Ram Installed-16 GB
Operating System-Windows 10 Home
Fingerprint Sensor-Yes
Pros (लैपटॉप लेने के फायदे)
- इस लैपटॉप को लेने के बहुत सारे फायदे है एक Graphic Designer को जिस तरह का Need होता है वो सब इस लैपटॉप में हो जायेगा Graphic Designing से लेकर सारे काम आप इसमें आसानी से कर सकते है.
- इस लैपटॉप में आपको Intel Core i5 का 11th Generation का Fast Processor दिया गया है.
- इस लैपटॉप में आपको 16GB Ram 512GB SSD दिया गया है
- इस लैपटॉप में आपको जो डिस्प्ले दिया गया है वो बिलकुल High Quality का है जिसका साइज़ 35.56 cm है.
- इस लैपटॉप में फिन्फेर प्रिंट सेंसर दिया गया है जिससे आप अपने लैपटॉप को प्रोटेक्ट रख सकते है.
Cons (लैपटॉप लेने के नुकसान)
- इस लैपटॉप को लेने का बस एक ही नुकशान है क्यों के इसकी Build Quality मुझे बहुत कमज़ोर लगा अगर गलती से लैपटॉप गिर गया तो टूटने का डर है.
4.Dell 14 (2021)
ये लैपटॉप भी ग्राफ़िक डिज़ाइनर के लिए बेस्ट लैपटॉप है क्यों के इसमें आपको Touch Screen का भी Features दिया गया है जो आपके Designing के Work को और ज्यादा Improve करेगा इसमें आपको Touch screen के साथ एक Pen भी दिया गया है इसमें भी आपको 11 th generation का Intel core i5 Processor मिलेगा 16GB Ram 512GB SSD के साथ आता है इसमें आपको Backlight Keyboard भी मिलता है.
Laptop की Specifications
Brand Name-Dell
Model Name-Inspiron 5410
Display Size-35cm
Color-Platinum Silver
Hard Disk-512GB SSD
Processor-Intel Core i5 11th Generation
Ram Installed-16GB
Operating System-Windows 10
Fingerprint Sensor-Yes
Backlight Keyboard-Yes
Pros (लैपटॉप लेने के फायदे)
- इस लैपटॉप को लेने के बहुत सारे फायदे है आपको इस लैपटॉप में Touch Screen का Features दिया गया है जो आपके ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग करियर में बहुत ज्यदा मदद करेगा.
- इसमें आपको Intel Core i5 11th Generation का प्रोसेसर दिया गया है.
- इस लैपटॉप में आपको 16GB Ram 512GB SSD दिया गया है.
- इसमें आपको Backlight Keyboard और Finger Print Sensor भी दिया गया है.
Cons (लैपटॉप लेने के नुकसान)
5.Asus ZenBook Duo 14
अब तक का सबसे बेस्ट लैपटॉप ग्राफ़िक डिज़ाइनरो के लिए ये Full Screen लैपटॉप है इसमें आपको 14 Inch का
FHD OLED Touch Display मिलता है इस लैपटॉप में आपको Dual Screen दिया गया है 32GB Ram आपको इसमें मिलेगा और 1 TB SSD इसमें आपको Intel Core i7 Processor मिलेगा इस लैपटॉप का Weight 1.65kg है.
Laptop की Specifications
Brand Name-Asus
Model Name-Asus ZenBook Duo 14
Display Size-14 Inch
Color-InkWell Grey
Hard Disk-1Tb
Processor-Intel Core i7
Ram Installed-32GB
Operating System-Windows 11 Home
Pros (लैपटॉप लेने के फायदे)
- अगर आप ये लैपटॉप लेते है तो आपको कोई भी Problem Face नहीं करना होगा
- इस लैपटॉप में आपको Intel Core i7 Processor दिया गया है
- इस लैपटॉप में आपको 32GB का Ram और 1TB Hard Disk दिया गया है
- इस लैपटॉप की खास बात यह है की आपको इसमें Dual Display मिलता है.
Cons (लैपटॉप लेने के नुकसान)
- इस लैपटॉप के Price के हिसाब से इसमें Finger Print नहीं है जबकि Fingerprint होना चाहिए
- इस लैपटॉप में Backlight Keyboard भी नहीं दिया गया है.
Conclusion
तो अपने इस आर्टिकल में पढ़ा Best Laptop For Graphic Design 2024 के बारे में आप अब आपको Decide करना है की आपके बजट में कौन सा लैपटॉप है मैंने पूरे विस्तार के साथ आपको जानकारी दी है उम्मीद करता हु ये जानकारी आपको पसंद आया होगा इस आर्टिकल्स को पूरा पढने के लिए धन्यवाद.
Post a Comment