Best Laptop For Students in India-कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओ के लिए बेस्ट लैपटॉप वो भी कम कीमत में.
अगर आप भी एक Students है और Study करने के लिए आप अच्छे लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर अये है आज हम आपको इस लेख में Best Laptop For Students कौन से है विस्तार से बताएँगे आज के इस टेक्नोलॉजी की बढ़ती हुई दौर में लैपटॉप की अव्सकता बढ़ती हुई दिखाई दे रही है चाहे वो पढाई करने के लिए हो या और किसी भी काम के लिए लैपटॉप की अव्सकता पड़ती ही है.तो चलिए शुरू करते है इस लेख को और जानते हैं Students के लिए बेस्ट लैपटॉप कौनसा हैं
Best Laptop For Students In HIndi.
1.HP15s
ये लैपटॉप अमेज़न पर सबसे ज्यादा सेल होने वाला लैपटॉप है एक Students के लिए बेस्ट लैपटॉप है.Study के साथ आप इसमें Presentation,Project,अन्य सभी प्रकार का काम आप इस लैपटॉप में कर सकते हैं.इसमें आपको Amd Ryzen 3(5300U) का प्रोसेसर दिया गया है.जो 8GB Ram 512GB SSD के साथ आता है.Display 39.6(Cm) का आपको इस लैपटॉप में दिया गया हैं.ड्यूल स्पीकर्स के साथ ही Windows 11 आपको इसमें Preinstalled मिलेगा.और इस लैपटॉप का Weight 1.69(Kg)है.2.Asus VivoBook GO 15
एक Students के लिए ये लैपटॉप Asus VivoBook Go 15 कम बजट में बेस्ट है जिन भी छात्र छात्राओ का Budget कम है वो इस लैपटॉप को ले सकते हैं इसमें आपको Intel Celeron (N4500) का Processor दिया गया है 14”Inch Display FHD (1920x1080) Resolution के साथ आता है.और ये लैपटॉप काफी पतला है हल्का है तो आप कही भी इसे आसानी से Carry कर सकते है. 8GB Ram 256GB SSD इसमे दिया गया है.इस लैपटॉप का Weight 1.3Kg है.3.Dell SmartChoice 15
ये लैपटॉप भी काफी पतली और हलकी है जिससे आपको Carry करने में कोई दिक्कत नहीं होगा कम बजट के साथ आता है ये भी Best laptop For Students है.इसमें आपको Intel Core i3 (1512U) का प्रोसेसर दिया गया है.जो 8GB Ram 512GB SSD के साथ आता है.Display 15.6” FHD दिया गया हैं.Windows 11 Operating System Preinstalled दिया गया है. इस लैपटॉप का Weight 1.48Kg अगर आपका बजट कम है तो इस प्राइस रेंज में ये बेस्ट लैपटॉप हैं.4. Lenovo ThinkPad E14
ये लैपटॉप परफॉरमेंस से लेकर हर एक चीज़ बेस्ट है क्यों के इसमें जो प्रोसेसर दिया गया है.Amd Ryzen 5 (7530U) ये प्रोसेसर काफी Heavy होता है.14”Inch Display IPS 300 NITS Brightness के साथ आता है.16GB Ram 512GB SSD इस लैपटॉप में आप आराम से Multitasking (यानि Multiple काम कर सकते हैं) इसमें भी आपको Windows 11 और Ms OfficePreinstalled मिलता हैं.और इस लैपटॉप में आपको Backlight Keyboard देखने को मिलेगा. इसका Weight 1.41kg है.
5. Asus TUF F15
अगर आप अपना बजट थोडा बढ़ाते है तो ये Best Laptop For Students होने वाला है. इस लैपटॉप में पढाई के साथ ही आप गेम भी खेल सकते हैं इसमें जो आपको प्रोसेसर मिलता है वो Intel Core i5 11th Generation का हैं 15.6” Inch FHD 144Hz High Refresh Rate वाला Display आपको इस लैपटॉप में दिया गया हैं. 16GB Ram 512GB SSD के साथ ही NVIDIA Geforce RTX Graphic Card भी दिया गया है.RGB Backlight Keyboard Preinstalled Windows 11 Operating System. और इस लैपटॉप का Weight 2.30Kg हैं.6.Lenovo Ideapad 1
Lenovo कंपनी का ये बेस्ट लैपटॉप है जिसमे आपको Amd Ryzen 5 (5500U) Processor दिया गया है.ये लैपटॉप भी काफी पतला और हल्का है.15.6”Inch का इसमें आपको Display दिया गया है.8GB Ram 512GB SSD Preinstalled Windows 11 Operating System और Microsoft Office भी दिया गया है.इसमें आपको 1 HD Webcam मिलेगा जिससे आप हाई क्वालिटी में ऑनलाइन क्लास या कोई भी मीटिंग Attend कर सकते है.और इस लैपटॉप का Weight 1.6kg है.7.Acer ALG
Acer Brand के तरफ से आने वाला बेस्ट लैपटॉप जिसकी परफॉरमेंस झकास है.Intel Core i5 12th Generation का प्रोसेसर दिया गया हैं.16GB Ram 512 GB SSD 4GB RTX का Graphic Card भी आपको इसमें मिलेगा.60Hz Refresh Rate के साथ 15.6”Inch का Display आपको इसमें देखने को मिलेगा Inbuild WIFI Support Preinstalled Windows 11 Home Operating System आपको इसमें मिलेगा.इस लैपटॉप का बॉडी मेटल का बना हुआ है गिरने पर टूटेगा भी नहीं और इस लैपटॉप का Weight 1.99Kg है.Conclusion
जैसा की हमने आपको विस्तार से बताया Best Laptop For Students के बारे में अब आप अपने बजट के हिसाब से देखे की कौन सा लैपटॉप अपने प्राइस में आता है मैंने सब का लिंक भी दिया है आप जाकर खरीद सकते है और अगर ये जानकारी आपको पसंद आया तो आप उन दोस्तों को शेयर करे जो एक Students है और बढ़िया लैपटॉप की तलाश में है इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए धन्यवाद.पढाई के लिए सारे लैपटॉप जो मैंने आपको बताया सारे अच्छे है लेकिन आप को अपने बजट के हिसाब से देखना होगा की आपका बजट कितना है वरना सारे लैपटॉप पढाई के लिएअच्छे है.
2.भारत में नंबर 1 लैपटॉप ब्रांड कौन सा है.
अगर बात की जाये अभी Current की तो सबसे नंबर 1 लैपटॉप ब्रांड HP का है जिसकी Growth 30.1 Percent है.
3. अच्छी कंपनी का लैपटॉप कितने का आता है.
अगर आप अच्छी कंपनी का लैपटॉप लेना चाहते है तो Around 30 हज़ार से 40 हज़ार में आपको अच्छी कंपनी का लैपटॉप मिलेगा.
Post a Comment