Top 5 Best Laptop for Coding and Programming-जो आपके करियर को स्मार्ट बना देगा
जब बात एक लैपटॉप खरीदने की आती है तो हमारे मन में कई सारे सवाल उभरने लगता हैं जैसे की हम किस कार्य के लिए लैपटॉप लेना चाहते हैं और उसमे क्या क्या फीचर होना चाहिए यानि इसमें प्रोसेसर कौन सा है या फिर इसमें आपको स्टोरेज कैपिसिटी कितनी मील रही हैं तो आज के इस लेख में हम पूरी विस्तार से जानेगे की Top 5 Best Laptop for Coding and Programming के बारे में तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़े ताकि आप सही निर्णय ले सके तो चलिए शुरू करते हैं.
Best Laptop for Coding and Programming-कोडिंग के लिए बेस्ट लैपटॉप
1.Apple MacBook Air M1
कोडिंग और प्रोग्रामिंग के लिए लैपटॉप लेने की बात चल रही है तो ये लैपटॉप एप्पल मैकबुक बेहतरीन है कोडिंग और प्रोग्रामिंग कार्य के लिए एप्पल के लैपटॉप हाई परफॉरमेंस और तगड़े होते हैं जो प्रोग्रामिंग और कोडिंग के कार्य को आसानी से अंजाम दे सकता हैं Apple का यह लैपटॉप 13.3 Inch स्क्रीन साइज़ में आपको मिलेगा इस लैपटॉप की बॉडी मटेरियल सिल्वर कलर का हैं और सिंपल होने के साथ ही ये काफी लाइट वेट भी हैं.
कोडिंग के लिए तो सारे लैपटॉप अच्छे है जो मैंने आपको बताया है लेकिन अगर Ram ज्यादा और Processor अच्छा होगा तो और भी अच्छी बात हैं.
Apple के इस Best Brand Laptops in India में आपको एप्पल M1 में 8- Core वाला हैवी Processor दिया गया हैं जो के आपको पावरफुल परफॉरमेंस Provide करेगा और इसमें आपको स्टंट डिस्प्ले दिया गया है जो आपको एक अलग लेवल का विसुअल एक्स्पेरिंस देगा.
Specifications
Brand Name-Apple
Model Name- Macbook Air
Display Size-13.3 Inch
Color-Space Grey
Hard Disk-256 GB (SSD)
Backlight Keyboard-Yes
Ram Installed-8GB
2.Hp Laptop 15s
Hp का ये Laptop Coding and Programming Windows 11 Operating System के साथ आता हैं इसमें आपको 8GB Ram देखने को मिलेगा 41W चार्जर के साथ ही Inbuild HD Camera भी मिलेगा यह लैपटॉप 15.6Inch Display Size के साथ आता हैं जो की प्राइस के हिसाब से काफी लाइट वेट हैं
Specifications
Brand Name-Hp
Model Name- Hp Laptop
Display Size-15.6Inch
Color-Natural Silver
Hard Disk-512GB (SSD)
Operating System-Windows 11 Home
Ram Installed-8GB
Weight-1.69Kg
3.Lenovo IdeaPad 1
अगर आपको एडवांस और हाई फीचर वाले लैपटॉप की तलाश है जिसमे आप प्रोग्रामिंग और कोडिंग के साथ साथ एडिटिंग और गेमिंग जैसे अन्य प्रकार के काम भी आसानी से कर सके तो लेनोवो की तरफ से आने वाला यह लैपटॉप आपके के लिए एक सही चुनाव रहेगा यह Best Laptop Coding and Programming मुल्टी टास्किंग लैपटॉप हैं इसमें आपको Amd Ryzen 5 (5500U) का धमाकेदार प्रोसेसर दिया गया हैं जो विंडोज 11 Home Operating System के साथ आता हैं.
इस लैपटॉप में आपको 15.6"Inch का Display दिया गया हैं इसकी बॉडी काफी स्लिम और हलकी हैं ये लैपटॉप हाई फीचर के साथ आता है और इसकी प्राइस भी कम है.
Specifications
Brand Name-Lenovo
Model Name- Ideapad
Display Size-15.6Inch
Color-Cloud Grey
Hard Disk-512GB (SSD)
Operating System-Windows 11 Home
Ram Installed-8GB
Processor-Ryzen 5
4.Lenovo IdeaPad Slim 3
अगर आपको Intel का प्रोसेसर पसंद है तो ये लैपटॉप कंसीडर कर सकते हैं एडवांस और हाई टेक के साथ ही आप इसमें मल्टीप्ल काम कर सकते हैं ये लैपटॉप Coding and Programming के लिए बेस्ट हैं इसमें आपको इंटेल Core i5 का प्रोसेसर दिया गया हैं जो की इस प्रोसेसर वाले लैपटॉप की डिमांड काफी ज्यादा हैं ये देखने में भी काफी लाइट वेट और स्लिम हैं और इसका Display साइज़ भी काफी बड़ी हैं.
ये लैपटॉप कोडिंग और प्रोग्रामिंग के लिए बेस्ट हैं इसमें आपको HD IPS Display दिया गया हैं और साथ ही विंडोज 11 होम Operating System दिया गया हैं ये लैपटॉप Arctic Grey कलर में आता हैं इसमें आपको Backlight Keyboard भी दिया गया हैं.
Specifications
Brand Name-Lenovo
Model Name- Ideapad
Display Size-15.6Inch
Color-Arctic Grey
Hard Disk-512GB (SSD)
Operating System-Windows 11 Home
Ram Installed-16GB
Processor-Ryzen 5
5.Dell Smartchoice 15
Dell की तरफ से आने वाला ये लैपटॉप शानदार रेटिंग के साथ पेश किया जा रहा हैं और Dell Brand भारत के ग्राहकों का पसंदीदा Brand हैं यह लैपटॉप Black Color में आता हैं इसमें आप कोडिंग और प्रोग्रामिंग के इलावा आप सभी प्रकार का कार्य कर सकते हैं ये Best Laptop in India में आपको Intel Core i3 का प्रोसेसर दिया गया हैं और साथ ही विंडोज 11 Plus Operating System भी दिया गया हैं और 15 Month का McaFee Security Provide किया गया है.
इस लैपटॉप में आपको 15.6"Inch डिस्प्ले दिया गया हैं वही इसमें आपको Integrated Graphic कार्ड भी दिया गया हैं ये लैपटॉप कोडिंग और प्रोग्रामिंग करने वाले स्टूडेंट्स के लिए Affordable प्राइस के साथ बेस्ट हैं.
Specifications
Brand Name-Dell
Model Name- Vostro
Display Size-15.6Inch
Color-Black
Hard Disk-512GB (SSD)
Operating System-Windows 11 Home Plus
Ram Installed-8GB
Processor-Core i3
Conclusion
इस लेख मैंने विस्तार से बताया की Top 5 Best Laptop for Coding and Programming के बारे में अब आप अपने काम के हिसाब से देख सकते हैं की कौन सा लैपटॉप आपको पसंद है किसी की परफॉरमेंस अच्छी है तो किसी का Ram ज्यादा हैं और किसी का Processor अच्छा हैं मैंने आपको सभी के बारे में Deep जानकारी प्रदान किया हु अब आपको जो पसंद अये ले सकते हैं मोने सभी का लिंक भी Provide कर दिया हैं अगर आपको ये लेख पसंद आया तो आप उन दोस्तों को शेयर कर दीजिये जो कोडिंग और प्रोग्रामिंग के छात्र है ताकि उनकी कुछ Help हो जाये इस लेख में अंत तक पढने के लिए धन्यवाद.
FAQ
1.कोडिंग के लिए कौन सा लैपटॉप कॉन्फ़िगरेशन अच्छा हैं
वैसे तो Low कॉन्फ़िगरेशन वाले लैपटॉप में भी कोडिंग किया जा सकता है लेकिन अगर आप के लैपटॉप का कॉन्फ़िगरेशन कम से कम 8GB से 16GB तक Ram होना चाहिए और Intel Core i5 या Amd Ryzen 3 का प्रोसेसर होना चाहिए.
2.कोडिंग के लिए बेस्ट लैपटॉप कौन सा हैं
कोडिंग के लिए तो सारे लैपटॉप अच्छे है जो मैंने आपको बताया है लेकिन अगर Ram ज्यादा और Processor अच्छा होगा तो और भी अच्छी बात हैं.
3.I5 प्रोग्रामिंग के लिए अच्छा हैं.
अगर आपका बजट ज्यादा नहीं हैं तो Intel Core I5 Best है प्रोग्रामिंग के लिए
Post a Comment