Best Laptop Under 50,000-तगड़ी परफॉरमेंस वाला बेस्ट लैपटॉप

अगर आपका भी बजट 50,000 रूपए के अन्दर हैं और आप एक ऐसा लैपटॉप लेना चाहते है जिसकी परफॉरमेंस भी काफी अच्छी हो वैसे कम बजट वाले लैपटॉप में थोड़ी बहुत कमी रहती है मगर मै आपको बहुत ही ज्यादा रिसर्च करने के बाद आपके साथ इस ज्ञान को साझा कर रहा हूँ तो मै आपको इस लेख में Best Laptop Under 50,000 के बजट में आने वाले लैपटॉप के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करूँगा तो चलिए शुरू करते है

Best Laptop Under 50,000-तगड़ी परफॉरमेंस वाला बेस्ट लैपटॉप

Best Laptop Under 50000 in India 2024

तो जैसे की आप जानते है हम लोग भारतीय हैं और हम लोग कम बजट में अच्छे परफॉरमेंस वाले लैपटॉप की तलाश करते हैं इन्ही सब समस्या का समाधान आपको इस पुरे लेख में मिलेगा मै आपको एक एक चीज़ अच्छे से बताऊंगा के कौन सा लैपटॉप हमे लेना चाहिए 50,000 के बजट के हिसाब से.

             और पढ़े                             

1.HP Laptop 15

अगर आपका बजट 50,000 के अन्दर है तो आप इस लैपटॉप को ले सकते हैं  इसमें आपको Intel Core i3 12th Generation का Processor दिया गया जो इस प्राइस रेंज के हिसाब से काफी अच्छी हैं 8GB Ram DDR4 512GB SSD इसमें आपको देखने को मिलेगा.ये लैपटॉप पतली और हलकी है आप इसको सफ़र में भी आसानी से लेकर जा सकते हैं और इसके  Backside में दो स्पीकर दिया गया हैं Operating System इसमें Windows 11 दिया गया है.

Specification

Brand Name-HP
Model Name- HP Laptop
Display Size-39.6 cm
Color-Natural Silver
Hard Disk-512 GB (SSD)
Processor-Intel Core i3
Ram Installed-8GB
Operating System-Windows 11

2.Dell 15

ये लैपटॉप इस लिस्ट पर आने वाला दूसरा लैपटॉप हैं जो 50,000 के अन्दर Better Performance आपको देगा इसमें आपको Intel का Core i5 12th Generation Procesor दिया गया इसमें 8GB Ram 512GB SSD दिया गया हैं 15.6" का FHD HD Display आपको इसमें मिलेगा Windows 11 opearting System इस लैपटॉप में आपको मिलेगा जो की Latest Version हैं इस लैपटॉप में आप आराम से Basic Level का विडियो एडिटिंग कर सकते हैं और थोड़ी बहुत गेमिंग भी कर सकते हैं.

Specification

Brand Name-Dell
Model Name- Vostro
Display Size-15.6"Inch
Color-Black
Hard Disk-512 GB (SSD)
Processor-Intel Core i5
Ram Installed-8GB
Operating System-Windows 11

3.MSI Thin 15

अगर आप एक गमेर हैं और आपको गेमिंग और लाइव स्त्रमिंग के लिए लैपटॉप चाहिए और आपका बजट 50,000 के अन्दर हैं तो आप ये लैपटॉप Consider कर सकते हैं. इसमें आपको Intel Core i5 12th Generation का प्रोसेसर  दिया गया हैं. 16 GB Ram 512 GB SSD दिया गया हैं 4GB NVIDIA GEFORCE RTX 2050 Graphic Card देखने को मिलेगा इसमें आपको 144hz High Refresh Rate दिया गया हैं इस लैपटॉप में आप सारे हाई ग्राफ़िक वाले गेमिंग बिना Lag हुए खेल सकते हैं.

Specification

Brand Name-MSI
Model Name- Thin 15
Display-144Hz
Color-Cosmos Grey
Hard Disk-512 GB (SSD)
Processor-Intel Core i5
Ram Installed-16GB
Operating System-Windows 11 Home


4.Lenovo Ideapad 

लेनोवो की तरफ से आने वाला ये लैपटॉप Build Quality के साथ परफॉरमेंस काफी शानदार हैं इसमें आपको Amd Ryzen 5 का Processor दिया गया हैं 15.6"Inch IPS HD Display 300 Nits Peak Brightness के साथ आता हैं इसमें भी आपको 144Hz Highest Refresh Rate दिया गया हैं इसमें 8GB Ram 512GB SSD दिया गया हैं 4GB NVIDIA RTX 2050 का ग्राफ़िक कार्ड दिया गया हैं इस लैपटॉप में आपको Alexa का भी Featues दिया गया हैं.





Specification

Brand Name-Lenovo
Model Name- Ideapad Gaming 3
Display Size-15.6"Inch
Color-Shadow Black
Hard Disk-512GB
Processor-Amd Ryzen 5
Ram Installed-8GB
Operating System-Windows 11

5.Asus Tuf F17

Asus ब्रांड के तरफ से आने वाला ये लैपटॉप इसकी परफॉरमेंस से लेकर Build Qulaity सारा कुछ बेस्ट हैं इसमें आपको Intel Core i5 11th Generation का Processor दिया गया हैं 17.3"Inch 144Hz Highest Refresh Rate इस लैपटॉप में दिया गया है. 8Gb Ram 512GB SSD के साथ ही 4GB NVIDIA RTX GEFORE Graphic card इसमें दिया गया हैं.इस लैपटॉप में RGB Backlight Keyboard दिया गया हैं.


Specification

Brand Name-Asus
Model Name- Tuf Gaming
Display Size-17.3"Inch
Color-Graphite Balck
Hard Disk-512 GB (SSD)
Processor-Intel Core i5
Ram Installed-8GB
Operating System-Windows 11

Conclusion

तो जैसा के मैंने बताया Best Laptop Under 50,000 के अन्दर आने वाले बेस्ट लैपटॉप अब आप अपने काम के हिसाब से Select कर सकते हैं की आपको कौन सा लैपटॉप लेना चाहिए अगर ये जानकारी आपको पसंद आया है  तो ये आर्टिकल्स अपने उन दोस्तों को शेयर करे जो लैपटॉप लेना चाहते हैं और उनका भी बजट 50,000 के अन्दर है तो उनकी कुछ मदद हो जाएगी इस लेख को अंत तक पढने के लिए आपका धन्यवाद.
 






















कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.