Best Laptop Under 50,000 अब आप हर काम को आसानी से अंजाम दे सकते हैं इन बेटर परफॉरमेंस लैपटॉप के साथ.
क्या आप भी एक अच्छे लैपटॉप की तलाश में हैं मार्किट में इतने सारे मिलने वाले लैपटॉप के बिच आप कंफ्यूज हो जाते हैं की कौन सा ख़रीदे और कौन सा नहीं तो अब आपको ज्यादा सोचने की ज़रुरत नहीं हैं क्यों के इस लेख में हम आपको Best laptop Under 50,000 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे जिसकी परफॉरमेंस शानदार हैं इस पुरे लेख में हम आपको लेटेस्ट कंपनियों के बारे में बताएँगे जिसकी डिमांड बहुत ज्यादा हैं इन सारे कंपनियों के लैपटॉप शानदार परफॉरमेंस और बेस्ट स्पीड की वजह से जनि जाती हैं आप अगर Working प्रोफेशनल हैं या फिर स्टूडेंट्स कंटेंट क्रिएटर चाहे कोडर इन सारी बातो को धयान में रखते हुए हमने ये बेस्ट लैपटॉप का चयन किया हैं.
लेटेस्ट ब्रांड जैसे -डेल,एचपी,ऑनर,लेनोवो,एसर इन सारे लैपटॉप की खाश बात यह हैं की यह काफी लाइट वेट होते हैं और इनकी बिल्ड क्वालिटी अच्छी होती हैं आप ट्रेवल में भी आसानी ले लेकर जा सकते हैं इंटेल की तरफ से आने वाला हाई परफॉरमेंस प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 के साथ ये भरोसेमंद लैपटॉप बेस्ट बैटरी बैकअप देता हैं यही वजह हैं की ऑनलाइन मीटिंग या ऑनलाइन क्लास करने के लिए इनका उपयोग आसानी से कर सकते हैं.
Best Laptop Under 50,000 परफॉरमेंस स्पीड और बेस्ट बैटरी बैकअप
1.HP Laptop 15s
एचपी ब्रांड की तरफ से आने वाला ये लैपटॉप Amd Ryzen 7 प्रोसेसर के साथ आता हैं 16GB Ram DDR4 512GB SSD और ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 दिया गया हैं इस लैपटॉप की बिल्ड क्वालिटी काफी लाइट वेट हैं इसमें आपको Backlight Keyboard का Fearure भी दिया गया हैं ड्यूल स्पीकर और इसका वेट 1.69Kg हैं ये लैपटॉप स्टूडेंट्स के लिए अच्छा विकल्प होगा आप इस लैपटॉप में आसानी से मल्टीटास्किंग कर सकते हैं क्यों के आपको इसमें बेटर परफॉरमेंस देखने को मिलेगा और अगर इस लैपटॉप की ग्राफ़िक्स कार्ड की बात करे तो इसमें आपको Radeon का इंटीग्रेटेड Graphics दिया गया हैं इसमें आपको Micro-Edge FHD Display दिया गया हैं जो 250 Nits Peak Brightness के साथ आता हैं.
इस एचपी लैपटॉप में आपको प्री इन्सटाल्ड माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 11 दिया गया हैं वायरलेस Bluetooth और Wifi Conectivity के साथ इस लैपटॉप में आपको 1 USB Type-Cऔए 2 USB Type-A पोर्ट 1 HDMI पोर्ट दिया गया हैं अगर इसकी बैटरी की बात करे तो 3 Cell 41W का बैटरी दिया गया हैं और एक बार चार्ज होने पर 9 घंटे तक बैकअप देता हैं.
Hp Laptop 15s Specifications
- 16GB DDR4 Ram 512GB SSD Storage
- 720P HD Camera और ड्यूल स्पीकर
- AMD Ryzen 7 Processor
- 15.6INCH Display Size
- Color-Natural Silver
- Operating System Windows 11
- Backlight Keyboard
Pros क्यों ख़रीदे
- बेटर परफॉरमेंस
- वैल्यू फॉर मनी लैपटॉप
- बढ़िया स्पीड और गुड बिल्ड क्वालिटी
- 9 घंटे बैटरी बैकअप
Cons क्यों न ख़रीदे
- स्क्रीन साइज़ थोडा छोटा हैं
2.Acer Aspire Lite
Intel Core i3 12th Generation की तरफ से आने वाला Acer Aspire Lite जो की 8GB Ram 512GB SSD के साथ आता हैं 15.6"Inch Full HD Display Metal Body और इसका Weight 1.59Kg हैं.
Acer का ये Best laptop 4.4Ghz Speed और Wireless Connectivity Wifi Bluetooth और HDMI साथ ही दो Type-C Port 2.0 और एक Type-A Port 3.2 इस लैपटॉप में आपको Windows 11 Operating System देखने को मिलेगा इस लैपटॉप का डिजाईन काफी प्रीमियम हैं और लाइटवेट हैं.
Acer Aspire Lite Specifications
- Intel Core i3 Processor
- Integrated Graphic Card
- Color-Steel Grey
- Operating System Windows 11
Pros क्यों ख़रीदे
- प्राइस के हिसाब से अच्छा प्रोडक्ट हैं
- डिसेंट परफॉरमेंस
- दिखने में थिन और काफी लाइट वेट हैं
- प्रीमियम मेटल बॉडी
Cons क्यों न ख़रीदे
- लैपटॉप की बॉडी थोड़ी कमज़ोर हैं
3.Asus Vivobook 15
स्लिम और लाइटवेट डिजाईन वाला यह लैपटॉप Intel Core i5 12th Generation Processor के साथ आता हैं जो की 8GB Ram 512GB SSD के साथ आता हैं जिसकी स्पीड 4.5Ghz हैं इस लैपटॉप में आपको Pre-Loaded Windows 11 Home Lifetime Validity वाला ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया हैं.
Asus Vivobook 15 Specifications
इसकी डिस्प्ले 15.6"Inch Full HD 60Hz Refresh Rate और 250Nits Peak Brightness दिया गया हैं और साथ ही 42W का बैटरी दिया गया हैं जो एक बार चार्ज करने पर 6 घंटे तक का बैकअप देता हैं
- Cpu Intel Core i5
- बैटरी बैकअप 6 घंटे
- वायरलेस कनेक्टिविटी
- स्टोरेज 8GB Ran 512GB SSD M.2 DDR
Pros क्यों ख़रीदे
- गुड परफॉरमेंस और वैल्यू फॉर मनी
- फुल एचडी डिस्प्ले
- थिन और लाइट वेट
- Backlight कीबोर्ड
Cons क्यों न ख़रीदे
- स्पीकर का क्वालिटी सही नहीं हैं
- बैटरी बैकअप 2 से 3 घंटा ही देता हैं.
4.Dell 15 laptop
Dell कंपनी की तरफ से आने वाला ये थिन और लाइट वेट लैपटॉप Intel Core i5 12th Generation का हैं साथ ही 8GB Ram 512GB SSD और इसमें Windows 11 Home Operating System Pre-Installed दिया गया हैं इस लैपटॉप में आपको 15 Months Mcafee Antivirus दिया गया हैं.
ये Best Laptop Under 50,000 के अंतर्गत आता हैं इस Dell Laptop में आपको 15.6"Inch HD Display 120Hz Highest Refresh Rate 250Nits Peak Brightness और Standard Keyboard 2 USB 3.2 Port
और 1USB 2.0 Port 1 HDMI दिया गया हैं इस लैपटॉप मैं आपको एक HD Webcam दिया गया हैं जिसके जरिये आप हाई क्वालिटी ऑनलाइन मीटिंग अटेंड कर सकते हैं.
Dell Laptop 15 Specifications
- Processor Intel Core i5 12th Generation
- 8GB RamDDR4 512GB Storage
- Wifi और Bluetooth कनेक्टिविटी
- इंटीग्रेटेड ग्राफ़िक कार्ड
Pros क्यों ख़रीदे
- HD डिस्प्ले
- HD WebCam
- लाइट वेट और कॉम्पैक्ट डिजाईन
- ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11
Cons क्यों न ख़रीदे
- इस लैपटॉप में हीटिंग का प्रॉब्लम यूजर को आरहा हैं.
5.HonorMagicBook X15
ऑनर का ये लैपटॉप Intel Core i5 12th Generation प्रोसेसर के साथ आता हैं जो की 16GB Ram 512GB SSD के साथ आता हैं जिसकी स्पीड Maximum 2.0Ghz से लेकर 4.4Ghz 8 Core 12 Threads के साथ इसमें आपको इंटीग्रेटेड ग्राफ़िक कार्ड दिया गया हैं और आपको इस लैपटॉप में शानदार परफॉरमेंस देखने को मिलेगा इस बेस्ट लैपटॉप अंडर 50,000 काफी थिन और लाइट वेट हैं.इसकी थिकनेस 17.9MM हैं और इस लैपटॉप का वेट 1.68Kg हैं जिसके कारण आप कही भी आसानी से लेकर जा सकते हैं.
अगर बात करे इस लैपटॉप की चार्जिंग सिस्टम की तो इसमें आपको 65W Type-C Fast Charging Adapter दिया गया हैं और साथ ही 720P HD Webcam दिया गया हैं जिसके जरिये आप हाई कुलैटी वीडियोस फोटो का आनंद ले सकते हैं.
HonorMagicBook X15 Specifications
- ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11
- 65 W Fast Charging Adapter
- डिस्प्ले साइज़ 16 Inch
- Integrated Graphic Card
Pros क्यों ख़रीदे
- डिजाईन लुक गुड
- बेटर परफॉरमेंस
- HD Display और गुड क्वालिटी
- फ़ास्ट चार्जिंग फीचर
Cons क्यों न ख़रीदे
- इस लैपटॉप का स्पीकर का साउंड थोडा कम हैं.
FAQ
1. 50,000 से कम सबसे अच्छा लैपटॉप कौन सा हैं.
50,000 हज़ार से कम सबसे अच्छा लैपटॉप आपको Hp का हैं.
2. कौन सी कंपनी का लैपटॉप सबसे बेस्ट होता हैं.
वैसे तो सारी कंपनी अच्छी हैं मगर कुछ कंपनी ऐसा है जिसकी डिमांड ज्यादा हैं जैसे-Hp,Dell,Acer,Asus वगैरह.
3.बिज़नेस के लिए कौन सा लैपटॉप लेना चाहिए.
बिज़नेस के लिए आपको Hp या फिर Dell का लैपटॉप लेना चाहिए.
4.सबसे ज्यादा बिकने वाला लैपटॉप कौन सा हैं.
सबसे ज्यदा बिकने वाला लैपटॉप हैं Dell,Hp,Acerऔर Asus.हैं.
Conclusion
मैंने आपको इस लेख में विस्तार पूर्वक और आपकी बजट और वर्क को ध्यान में रखते हुए मैंने सारी चीज़े अच्छे से बताया हैं अब आप अपने काम और जरूरत के हिसाब से देखे के आपको कौन सा पसंद हैं अगर मेरी यह जानकारी आपको पसदं आया तो इसको उनलोगों के साथ शेयर करे जो लैपटॉप लेना चाहते हैं और उसको समझ नहीं अ रहा कौन सा ले और कौन सा नहीं तो इस लेख को पढने के बाद उसकी Confusion दूर हो जायेगा.
Post a Comment